सुख दुःख कर्मो का ही फल है पंडित सिरोठा

0
226

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र अरनिया घोड़ा में चल रही श्री मद भागवत कथा के सातवें दिन व्यास पीठ पर विराजमान पंडित कमलेश सिरोठा ने राजा नृग की कथा का वाचन करते हुए बताया कि हमारे हर कर्म का फल हमे भोगना पड़ता हैं , सुदामा चरित्र में कहा कि भगवान को भक्त ही प्रिय हैं चाहे वो किसी भी जाति का हो , गरीब हो , दीन हो , दुखी हो , साथ ही परिक्षित मोक्ष , सर्पसत्र एवं भगवान के स्वधाम गमन की कथा सुनाई । कथा के बीच मे ” अरे द्वार पालो ” भजन से श्रोता भाव विभोर हो गए ओर समस्त ग्रामवासियों न भागवत जी की महाआरती में संम्पन्न की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।