राजनीतिक रोटियां सेकने के लिये कुछ लोग कर रहे है आमजन को भ्रमित

0
184

– जंक्शनवासियों ने लगाए आरोप आपसी भाईचारा खत्म करने की साजिश
हनुमानगढ़। 
मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बचाओं संघर्ष समिति हनुमानगढ़ जंक्शन ने सोमवार को जिला कलक्टर को निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के साथ 500 बैड के प्रस्तावित हॉस्पीटल के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिला हनुमानगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज निर्माण का निर्माण शुरू किया जा चुका है तथा 500 बैड का अस्पताल भी प्रस्तावित है। उक्त निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। आवागमन के लिए साधन व पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह उपलब्ध है। प्रस्तावित हॉस्पिटल की दूरी टाउन व जंक्शन के नागरिकों के लिए बराबर है। टाउन क्षेत्र के कुछ लोग निहित स्वार्थो की पूर्ति हेतु व अपने राजनीतिक हित साधने हेतु लोगों को भ्रमित करके टाउन में संचालित हॉस्पिटल को जंक्शन में शिफ्ट होने का मुद्दा उठाकर आन्दोलन करने हेतु उकसा रहे है तथा अनावश्यक रूप से बाजार बंद कराकर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। जंक्शन के प्रबुद्ध नागरिक व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के एकत्र होकर टाउन में आंदोलनरत व्यक्तियों के कुप्रयासों की निंदा की तथा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल जहां स्वीकृत हुआ है यथावत रखे जाने का प्रण लिया। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने बताया कि टाउन में राजकीय अस्पताल जहां है वहीं यथावत चलेगा परन्तु कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिये आमजन को भ्रमित कर आन्दोलन का रूप दे रहे है जो कि टाउन व जंक्शन वासियों के आपसी भाईचारे को खत्म करने की साजिश है। इस मौके पर जयपाल जैन, भगवानदास बंसल, सुभाष नारंग ,प्यारेलाल बंसल, आरएल कक्कड़, रमेश रहेजा, रमेश दरगन, कामरेड रामकुमार, राम सिंह सिद्धू, महेंद्र यादव, अशोक व्यास, प्रशांत भारती, देवकीनंदन चोटिया, राजेश कुमार ,जय देवराज ,सुरजीत सिंह, उमेश भारती ,विनोद कुमार, बनारसीदास, कृष्ण कुमार जिंदल, गौरीशंकर, साधू सिंह, हरिसिंह नीजर, प्रताप सिंह सोनी, जगदीश बिश्नोई, रविकांत बिश्नोई, डीएस सचदेवा ,अशोक कुमार, निर्मल सिंह संधू ,महेश शर्मा ,सतीश गोयल, प्रह्लाद राय मोदी, अनिल धीगड़ा, हकीकत राय, राजेंद्र सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।