संस्कृत भारती अखिल भारतीय बैठक संपन्न

0
308

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। संस्कृत भारती अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित हुयी जिसमें राजस्थान क्षेत्र संगठन मंत्री हुल्लास महोदय, चित्तौड़ प्रांत से प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या, प्रांत शिक्षण प्रमुख मधुसूदन शर्मा, प्रांत संपर्क प्रमुख महेश कुमार शर्मा, प्रांत सह संपर्क प्रमुख ललित नामा, प्रांत सह विद्वत् परिषद् प्रमुख पवन शर्मा, प्रांत प्रचार प्रमुख यज्ञ आमेटा, भीलवाड़ा विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, उदयपुर विभाग संयोजक दुष्यंत नागदा, अजमेर विभाग संयोजक हरि ओम शरण सम्मिलित हुये । बैठक में देश भर से 650 प्रतिनिधी उपस्थित रहे । बैठक में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गोप बंधु मिश्र, अखिल भारतीय महामंत्री श्रीश देव पुजारी, अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कामत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश सोनी का विशेष मार्गदर्शन रहा । बैठक में संस्कृत भारती के कार्य विस्तार को सुदृढ़ता प्रदान करने पर विचार किया गया साथ ही कार्य की दृष्टि से विकासखंड तक कार्य को ले जाने पर चर्चा की गई । नवीन शिक्षा नीति में संस्कृत भाषा के महत्व पर विशेष सत्र रहा जिसमें संस्कृत अनुरागियों की जिज्ञासा का समाधान किया गया । इस अवसर पर कार्य विस्तार की दृष्टि से चित्तौड़ प्रांत में कृष्ण कुमार कुमावत राजसमंद व मधुसूदन शर्मा अजमेर को प्रांत सह मंत्री के दायित्व की घोषणा की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।