हल्की बूंदाबांदी के बाद राजस्थान हुआ कश्मीर

0
95

जिला संवाददाता भीलवाड़ा- शाहपुरा मौसम ने अचानक करवट बदली और सूर्य देव बादलों की ओट में हो गए और वातावरण में 10 डिग्री की गिरावट आई जिससे गर्म राजस्थान ठंडे कश्मीर में परिवर्तन हो गया आमजन ने गर्म कपडे स्वेटर जर्सी ऊनि चद्दर अलाव ताप कर अपनी सर्दी दूर की तो जानवर और कटी हुई फसलों को नुकसान हुआ लेकिन मावठ की बारीश से गेहूं,चना,सरसों की फसल को लाभ होगा गौरतलब है कि वैसे तो सर्दी पोष, माघ महीने में आती है लेकिन इस बार कार्तिक मास से ही सर्दी की शुरुआत हो गई है अब जब तक सूर्य देव के दर्शन नहीं होंगे तब तक सर्दी कम होने की संभावना नहीं है बारिश में बूंदाबांदी होने से शादी विवाह में अडचन और परेशानी आ रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।