फुलियाकला के हॉकी खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल तक क्षेत्र की छाप छोड़ी

0
190

संवाददाता भीलवाड़ा। 65 वी राज्य स्तरीय 17 वर्षीय छात्रा हॉकी प्रतियोगिता पावटा जयपुर में फाइनल मुकाबला भीलवाड़ा बनाम चुरू के बीच खेला गया | जिसमें शुट आउट में भीलवाड़ा ने चुरु को 3-2 से हराते हुए 17 वर्षीय छात्रा का खिताब अपने नाम किया ।फूलिया कला के राजपुरा की प्रियंका गुर्जर बेस्ट प्लेयर रही। राष्ट्रीय स्तर तक हॉकी में फुलियाकला का नाम है।
भीलवाड़ा जिले के फुलियाकला के हॉकी खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल तक क्षेत्र की छाप छोड़ी है इसका श्रेय स्वर्गीय पूर्व पीटीआई रतन लाल वर्मा को जाता है।18 लड़कियों ने भीलवाड़ा जिले की हॉकी टीम में भाग लिया है जिसमे फुलियाकला क्षेत्र की 12 छात्राओं ने भाग लिया। दलादिपति चंद्र प्रकाश वैष्णव ,प्रशिक्षक हीरा लाल रेगर थे। रत्नदीप हॉकी क्लब के अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा एवं सचिव साबिर अली कायमखानी एवं क्लब के सभी सदस्यों ने सभी हॉकी खिलाड़ी छात्राओं का और प्रशिक्षण एवं दलाली पति का माल्यार्पण एवं सरोपा भंडारकर उनका सम्मान किया गया सम्मान कार्यक्रम का संचालन जिनेंद्र कुमार जैन ने किया। सम्मान कार्यक्रम के पश्चात पूरे गांव में विजेता खिलाड़ियों के साथ क्लब के सदस्यों के एवं गांव के हाकी खिलाड़ियों के द्वारा पूरे गांव में डीजे के साथ जीत का जश्न मनाते हुए जुलूस निकाला गया । केकड़ी बस स्टैंड पर बसंत कुमार नौलखा व्याख्याता राउमावि फूलियाकलां, उप सरपंच हरि सिंह लामरोड़ व अन्य ग्राम वासियों ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का माल्यार्पण एवं साफा बंधिकर स्वागत सत्कार किया। अंत में विजय जुलूस की समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ियों को अल्पाहार कराते हुए उन्हें यह ससम्मान विदा किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।