रोटरी क्लब द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों को किया सम्मानित

0
190
हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में जंक्शन एनपीएस स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात रोटरी क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबंधक समिति सदस्य राधेश्याम लखोटिया, प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. सतीश नागपाल, रमेश गर्ग, जेपी गर्ग, नरेश गर्ग, सुरेन्द्र सैनी, केशव शर्मा, हेमन्त गोयल, डॉ. पीसी बंसल द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से कक्षा 6 वीं तक के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने अपनी रचना ने पर्यावरण संरक्षण, संयुक्त परिवार, बाल दिवस, महात्मा गांधी, स्वच्छता अभियान सहित अन्य मुद्दों पर अधारित चित्रकला बनाई। प्रतियोगिता में सभी बच्चों की चित्रकला देखकर परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी में प्रथम हेमन्त, द्वितीय ऐंजल व तृतीय युक्तिा रही। इसी तरह कक्षा तीसरी में प्रथम महक, द्वितीय गुरसीरत, तृतीय मनसुख रहा।कक्षा चौथी में प्रथम लक्षिता, द्वितीय मयंक, तृतीय नव्या, कक्षा पांचवी में प्रथम ओजस, द्वितीय अनसुईया, तृतीय गरिमा रही। सभी विजेता रहने वाले बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होने छात्रों को कला के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा की कि वे सिर्फ इसलिए अच्छी चित्रकला न करें कि उन्हें जीतना है बल्कि कागज पर वो उकेरें जैसा वो दुनिया को देखते और महसूस करते हैं जिससे कि उनकी रचना भी बढ़े। प्रोजेक्ट चौयरमैन डॉ. सतीश नागपाल ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है,जो बच्चों के काफी प्रिय थे। उन्होंने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा तथा समाज के सभी वर्गों के लिए उनका जीवन अनुकरणीय है। एडवोकेट जेपी गर्ग ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने न सिर्फ एक नए उज्ज्वल भारत का सपना देखा बल्कि देश के नोनिहालों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन विद्यालय व्याख्यात ज्योती मैडम ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।