चिकित्सकों के सहयोग व समर्पण के लिये हर व्यक्ति ऋणी

0
280
-लोक जनकल्याण समिति द्वारा कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्सकों का सम्मान

हनुमानगढ़। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों का रविवार को लोक जनकल्याण समिति द्वारा जंक्शन कैनाल कॉलोनी राजकीय चिकित्सालय सीएचसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमकुमार शर्मा, अनुराधा सहारण, सुमन सैनी थी। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया और दिन रात मेहनत कर हनुमानगढ़वासियों को खतरनाक महामारी से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर किसी ने बिना डरे वक्त छुट्टी लिए दिन रात ड्यूटी की है। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करना आवश्यक है। कर्मियों को प्रोत्साहित करने से उनके कार्य करने में अभिरुचि होती है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। पार्षद राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि कोरोना में स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम के रूप में काम किया और इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही है। बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि कोरोनाकाल में हर किसी ने विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया और जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम है और संक्रमण के मामले में अन्य जिलों की तुलना में कम है। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चिकित्सक डॉ. इन्द्रसैन झाझड़ा, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. महावीर सिंह बेनीवाल, डॉ. आफरीन, लैब टैक्नीशियन प्रदीप शाक्य, सुभाष गोदारा, सरिता, समनिन्द्र, जयप्रकाश बिजारणिया, सुमन, राजेन्द्र गोदारा, सुखचैन सिंह, सद्दाम हुसैन, रफीक खां, रमेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष महेन्द्र चर्तुवेदी व उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सोनु शेखावत ने बताया कि समिति द्वारा उक्त सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य जिले में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों की हौसला अफजाई करना था। कोरोनाकाल में अगर किसी परिवार के व्यक्ति जी जान गई है तो उन्होने चिकित्सकों को दोष दिया है इन्हे भला बुरा भी है। जबकि वह वैश्विक महामारी का समय था परन्तु फिर भी चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह करने बिना दिन रात शहरवासियों की सेवा में कार्य किया है इनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष जुगल लाल सैनी, मर्गेन्द्र पाल, योगेश कुमार, दीपक, विपिन, पिंटू, भानू रामपाल, चन्द्र शेखर सहित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।