नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
260
हनुमानगढ़। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, पार्षद तरुण विजय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, एसडीएमसी सदस्य अश्विनी पारीक, नवीन मिड्ढा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, जगदीप सिंह ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान कक्षा नौवीं की सत्र 2020-21 की 29 व सत्र 2021-22 की 26 बेटियों को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बेटियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण करने के पीछे सरकार की मंशा है कि स्कूल आने-जाने में बालिकाओं का अनावश्यक समय खर्च न हो। सभी बेटियां व उनके अन्य भाई-बहन भी स्कूल आने के लिए प्रेरित हों। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी ने आश्वस्त किया कि स्कूल में संसाधनों की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। विद्यालय के सौंदर्यकरण के लिए पार्क का निर्माण, आईसीटी लैब की आवश्यकता को भी जल्द पूरा किया जाएगा। साइकिल वितरण कार्यक्रम में एसडीएमसी सदस्य, बच्चों के अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।