संयुक्त कर्मचारी महासंघ का असहयोग आन्दोलन शुरू, शिविरों का करेंगे बहिष्कार

0
192

– कर्मचारियों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी के आरोप, विरोध में आंदोलन का आगाज
हनुमानगढ़।
 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने गुरूवार को मुख्य सचिव के नाम जिला कलक्टर को राज्य सरकार की राज्य कर्मचारियों के प्रति नाकारात्मक विचारधारा संवादहीनता एवं वायदाखिलाफी के विरोध में असहयोग आन्दोलन का नोटिस सौंपा। नोटिस में जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के प्रति नाकारात्मक विचाराारा, संवादहीनता व वायदाखिलाफी की जा रही है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों में राज्य सरकार के खिलाफ असंतोष व आक्रोश व्याप्त है। राज्य सरकार व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के मध्य हुए सहमतियों/समझौतों की क्रियान्विति नही होने के कारण राज्य कर्मचारी सरकार के विरोध में आंदोलन करने को विवश है। कर्मचारी आन्दोलन के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है। आंदोलन के दोरान आमजन को होने वाली तमाम असुविधा के लिये राज्यसरकार जिम्मेदार होगी। जिलाध्यक्ष चन्द्रभान ज्याणी ने बताया कि आन्दोलन की अगली कड़ी में 21 से 25 नवम्बर तक महासंघ की प्रदेश कार्यकारणी व संघर्ष समिति के पदाधिकारी जिला स्तर पर संघर्ष चेतना सभा करेगे जिसके पश्चात 26 नवम्बर को जयपुर में प्रदेश संघर्ष समिति द्वारा संवाददाता सम्मेलन, 29 नवम्बर को समस्त कर्मचारी राजकीय व्हाटसप ग्रुप से लेफट करेगे, 29 व 30 नवम्बर को को प्रशासन गांवों व शहरों के संघ शिविरों में काली पट्टी बांधकर विरोध व 01 दिसम्बर को शिविरो का बहिष्कार व कलमबंद व असहयोग तथा 03 दिसम्बर को उपखण्ड कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर सज्जन बेनीवाल, तरसेम बराड़, भरत सिंह, मंजू, आदराम मटोरिया, राजेश शर्मा, विमला भाम्भू, कमलकांत, बालकृष्ण, हरीभगवान तिवाड़ी व अन्य कर्मचारी मौजूद थ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।