बीके अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न, विभिन्न्न समस्याओ के निराकरण के लिये कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
235
हनुमानगढ़। बीके युनियन भाखड़ा नहर परियोजना अध्यक्षों की बैठक बुधवार को सिद्धमुख हॉल सिंचाई विभाग में भाखड़ा नहर परियोजना चैयरमैन विजय जांगू की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में प्रोजेक्ट चैयरमैन विनोद कड़वासरा ने एनएच 754 पर जलमार्ग के लिये पुल निर्माण करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि भारतमाला सड़क का कार्य प्रगति पर है। जिसके नीचे से सिंचित भूमि का जलमार्ग निकालते है। सड़क विभाग ने सिंचाई विभाग की सहमति से 4 गुणा 6 की पुली निर्माण किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों को 4 गुणा 6 फुट मार्ग से पानी की निकासी तो हो जायेगी परन्तु किसान को एक तरफ से दूसरी तरफ आने जाने की समस्या होगी। किसान पानी लाने सड़क को करोस नहीं कर सकेगा। इसलिये सड़क पुल का माप 8 गुणा 10 फुट करवाने की मांग को लेकर कलक्टर को ज्ञापन देने की बात कही। इसी के साथ साथ बीके अध्यक्ष बलराज नाथवाना ने नवीन सडक प्लान के तहत साइफन पुलिया बना रहे है। मोघे टेल पर होने के कारण कचरा व मरे हुए पशु इन पुलिया में फस जाते है और पक्का खाला टूट कर जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो जाता है और सरकारी सम्पति को नुकसान होता है। इसी लिये बीके अध्यक्ष बलराज नाथवाना ने उक्त पुलियों को उपर उठाकर बनाने व कचरा व मृत पशु उसमे अन्दर न फसे इसका निदान करवाने की बात रखी जिससे की किसानों को पूरे पानी का लाभ मिल सके। बैठक के पश्चात सभी अध्यक्षों ने मिलकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों व जिला कलक्टर को उक्त समस्याओं के निदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बीके अध्यक्ष पवन ज्याणी, इन्द्राज कुमार, कृष्ण सिहाग, विनोद भाम्भू, ओम राहड़, विनोद कड़वासरा, किमत सिंह, बलराज नाथयाना, लालजीत सिंह व अन्य अध्यक्ष मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।