शहर का विकास करवाने के लिये नगरपरिषद वचनबद्ध, शहरवासी भी सफाई व्यवस्था बनाने में करे सहयोग – सभापति

0
197

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 07 हाउसिंग बोर्ड में कारपेट सड़क का शुभारम्भ नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद अब्दुल हाफिज सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद गुरदीप चहल ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण 45 लाख रूपये की लागत से होगा। उन्होने बताया कि सैक्टर 06 व 07 की उक्त सड़क से वार्डवासी पिछले 25 सालों से परेशान थे और उनकी समस्या को देखते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने प्राथमिक कार्याे में उक्त वार्ड को रखते हुए करोड़ों के विकास कार्य करवाये है। उन्होने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण से वार्डवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि नगरपरिषद के पास शहर के विकास के लिये कहीं भी धन की कमी नही है परन्तु आवश्यकता है वार्डवासियों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने की। उन्होने कहा कि नगरपरिषद निरन्तर शहर में विकास करवाने के लिये वचनबद्ध है और शहर के विकास में कही भी गुणवत्ता से समझौता नही किया जा रहा। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम बनाकर शहर में करवाये जा रहे विकास कार्याे में गुणवत्ता की जांच करवार्ठ जा रही है जिससे कि शहर में करवाये गये विकास कार्याे का शहरवासी लम्बे समय तक लाभ ले सके। इस मौके पर दलीप सारस्वत, लक्ष्मण सिंधी, राजू बराड़, सतपाल दामड़ी, अशोक दामड़ी, डिप्टी सिंगला, सुशील, प्रकाश, प्रवीण सोनी, अशोक नंदा, लक्ष्मीनारायण, नगरपरिषद जेईएन प्रेमराज, मेट नरेश कुमार, अमर सिंह, नरेन्द्र डालमिया, विनोद भठेजा व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।