राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के बेनर तले शिक्षा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

0
501

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान रावत राजपूत महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह भालिया क्षैत्र के माँगट महाराज विश्राम स्थली बड़ाखेड़ा में सांसद दिव्या कुमारी के मुख्य अतिथि एवं महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह चौहान की अध्यक्षता और अतिविशिष्ट अतिथि रावत महासभा अजमेर प्रदेशाध्यक्ष डां. शैतान सिंह पंवार , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान,हरी सिंह सुजावत और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरी सिंह रावत भीम , ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत , जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत,भीम प्रधान बीरम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा समाज की विभिन्न क्षैत्रो में अपनी कामयाबी का लोहा मनाने वाली 501 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सांसद दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करना अपने आप के लिए बड़ा गौरव का विषय है । और प्रत्येक विद्यार्थी को इस सम्मान की प्राप्ति हेतु भरसक प्रयास करने चाहिए। साथ ही कहा कि इस क्षैत्र का सर्वागिंंण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है और शिक्षा एवं सड़क से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कर सेना भर्ती दफ्तर को पुनः अजमेर लाने के लिए कटिबद्ध हूं । महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिभाओं से प्रेरित होकर नई प्रतिभाएं जन्म लेती है इसलिए प्रत्येक प्रतिभा का यह दायित्व बनता है कि वह दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बनें। साथ ही कहा कि शिखर पर स्थान हमेशा खाली होता है और उस खाली स्थान की पूर्ति वही कर सकता है जो जोश, जूनून और जज्बा रखते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर बाधाओं से मुकाबला करते हुए उसकी प्राप्ति हेतु रात दिन एक करता है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने कहा कि रावत राजपूत समाज एक मात्र ऐसा समाज है जिसने किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की यह एक मार्शल कौम है और आप सभी को अपने पूर्वजों पर गर्व करते हुए स्वाभिमान को अक्षुण्ण बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाना अति आवश्यक है। पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान ने जोशीले अंदाज में कहा कि धर्म, संस्कृति,और समाज को संरक्षित रखने के साथ साथ उसको गतिमान बनाए रखना बहुत जरूरी है आप पढ़ाई के साथ साथ सच्चे समाज सेवी बनकर धर्म और संस्कृति की रक्षा अवश्य करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।