महामारी से बचाने वाले अब तन्खवाह के लिये लटके

185

-कोविड़ स्वास्थय सहायकों ने दिया सीएमएचओं कार्यालय पर धरना
हनुमानगढ़। 
कोविड स्वास्थ्य सहायक ने पिछले पांच माह से बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर सीएमएचओं कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर बकाया वेतन के भुगतान की मांग की है। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चावला के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के चलते सुबह 10 बजे से कोविड़ स्वास्थय सहायक मौन धारण कर सीएमएचओं कार्यालय के समक्ष गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन करते रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चावला ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के अन्दर कोविड स्वास्थ्य सहायक की भर्ती को 5 माह पूर्ण हो चुके है। सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर रहे है। लेकिन कोविड स्वास्थ्य सहायक का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके लिये सीएमएचओं व कलक्टर को एक अक्टूबर 2021 को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के कोविड स्वास्थ्य सहायक में कुछ का 2 माह का व तीन माह का वेतन प्राप्त हुआ है व शहरी क्षेत्र में हनुमानगढ़ ब्लॉक, संगरिया ब्लॉक, रावतसर ब्लॉक व पीलीबंगा ब्लॉक पर किसी भी कोविड स्वास्थ्य सहायक को उनका वेतन नहीं मिला है। दिपावली के शुभ अवसर पर कोविड स्वास्थ्य सहायक को वेतन न मिलने के कारण तथा घर की परेशानियों को देखते हुए सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक मानसिक रूप से परेशान है। जिस कारण सभी कोविड सहायक में रोष व्याप्त है और 1 माह पूर्व अवगत कराने के बाद भी वेतन न आने से कोविड स्वास्थ्य सहायक दिपावली बनाने में असमर्थ है। उन्होने प्रदर्शन कर चेतावनी दी कि अगर सभी कोविड स्वास्थ्य सहायकों का वेतन दिपावली से पहले नहीं आता तो सभी कोविड स्वास्थ्य सहायक अपनी दिपावली सीएमएचओ कार्यालय में रहकर बनायेगें। इस मौके पर सुखविन्द्र कौर, गुरविन्द्र, ओकार, महेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, नेहा शर्मा, महेन्द्र, दिव्या, रवि कुमार व अन्य कोविड़ स्वास्थय सहायक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।