गंदे पानी की समस्या से मिलेगी कॉलोनीवासियों को निजात, नाला निर्माण का शुभारंभ

0
196

हनुमानगढ़। स्वच्छ हनुमानगढ़ और गंदे पानी से फलने वाली डेंगू जैसी महामारियो को देखते हुए अब लाखो रुपए की लागत से गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाते हुए नगर परिषद द्वारा मक्कासर रोड डायमंड सिटी से आरटीडीसी होटल तक नाला निर्माण का शुभारंभ नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद हिमांशु महर्षि, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमन गर्ग, अश्वनी गोयल सहित अन्य कॉलोनीवासियों द्वारा किया गया। सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि मक्कासर रोड स्थित कॉलोनी वासियों कि लंबे समय से नाला निर्माण की मांग थी जिससे कि कॉलोनी के गंदे पानी की निकासी हो सके। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए 47 लाख रुपए की लागत से नाला निर्माण का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त नाला निर्माण से कॉलोनी वासियों को गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए नगर परिषद के पास धन की कोई कमी नहीं है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने बताया कि नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा तकनीकी अधिकारियों की विशेष टीम का गठन कर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों में गुणवत्ता की जांच करवाई जा रही है। इस मौके पर अभिषेक बंसल योगी, राजेश खदरिया, सिंपल बंसल, मोहित बलाडिया, गौरव बंसल, मनु कठपाल सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।