श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में डॉ0 प्रीतपाल सिंह सिद्धू के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0
203

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में डॉ0 प्रीतपाल सिंह सिद्धू के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय नथमल डिडेल, पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीती जैन, विश्वविद्यालय संरक्षक गुरदयाल सिंह, भीष्म कौशिक, श्री गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, विश्वविद्यालय कुलाधिपति दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रो0 (डॉ0) एस0 के0 दास, उपकुलपति आर0 ए0 मीणा, प्रशासक छत्रसाल सिंह राघव, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल झा, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक गाबा, देवेन्द्र गोयल, मनोज गोयल, मदन सुथार, गुरदीप सिंह, रविन्द्र सिंह बराड़, लॉयन्स क्लब के कमलदीप सैनी (अध्यक्ष), मोहित बलाड़िया (जॉन चेयरमैन), रामनिवास मांडण (सचिव), भारतेन्दु सैनी आदि मौजूद थे। डॉ0 प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि विदेश में रहने के बावजूद भी वे अपनी मातृभूमि को नहीं भूले और सदैव अपने देश की सेवा में लगे रहे। उन्होंने ये भी बताया कि भारत में विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी संगठन कार्य कर रहे हैं और उनके माध्यम से ही हम इस महामारी से निपटने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका नैतिक कर्तव्य है कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और देश के लिए कुछ बेहतर करे। उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना काल के नियमों की सख्त पालना करनी चाहिए। श्री गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने सर्वप्रथम सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि यदि मनुष्य के अन्दर अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम व स्नेह हो तो वह उसके प्रति अपनी समर्पित भावना से कार्य करता है, जैसा डॉ0 प्रीतपाल सिंह सिद्धू ने करके दिखाया है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि यदि हमारे अन्दर अपने देश के लिए प्रेम है तो फिर चाहे कैसी भी विकट परिस्थिति हो हम सदा अपने देश की सेवा में निरन्तर लगे रहते हैं। प्रो0 (डॉ0) एस0 के0 दास ने इस शुभ अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और डॉ0 प्रीतपाल सिंह सिद्धू जी को कोरोना काल की इस विकट स्थिति में लोगों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद दिया और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को समाजसेवी कार्यों में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। गुड डे डिफेंस की छात्राओं (नताशा, आरजू, प्रिया) द्वारा बेडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने पर विश्वविद्यालय की तरफ से बधाई और प्रोत्साहन दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।