राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित

0
333
हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आज 66वीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम अध्यक्ष श्री गुरू गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, प्रशासक छत्रसाल सिंह राघव, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. के. दास, खेल निदेशक डॉ0 राजेश कस्वां, बसंत सिंह मान, वॉलीबाल कोच थे। बसंत सिंह मान ने यह विश्वास दिलाया कि जिन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है, वे खिलाड़ी निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे व जीत हासिल करेंगे । गुरू गोविंद सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रत्येक खेल से संबंधित मैदान की उचित व्यवस्था है और खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की तरफ से उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है, जिससे वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे। बाबूलाल जुनेजा ने विश्वविद्यालय की तरफ से राज्य स्तरीय महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली विश्वविद्यालय की महिला खिलाड़ियों जिनमें कविता, मनीता कुमारी, सुमन, लवप्रीत कौर, अनीता, कविता, प्रमोद, मनीषा, अल्पना आदि शामिल थीं, को 51,000 रूपए की सहायता राशि आवंटित करने की घोषणा की। इस आवंटित राशि के लिए बसंत सिंह मान, वॉलीबाल कोच व टीम के सभी खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय परिसर का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।