संवाददाता भीलवाड़ा। कोठीया में आयोजित हों रहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर ने टूर्नामेण्ट की मेज़बानी में उत्कृष्ट व्यस्था प्रबंधन के लिए मुक्त कंठ से सराहना की। शंकर गुर्जर उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें थे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि खेल जीवन में आकर्षक व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं , इनके माध्यम से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक दृष्टि से विकास होता हैं जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण होता हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेरक भाषण के माध्यम से सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। ओएसडी गुर्जर ने रात्रि में प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहीं सिंगावल और अजमेर की क्रिकेट टीम के मध्य खेले जा रहें मेच का मुख्य अतिथि गुलाबपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन धनराज गुर्जर, फुलिया मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा , सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर , महादेवगुर्जर इटड़िया , फुलिया कला किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौधरी , युवा मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा और गणमान्य जनों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। धनराज गुर्जर ने बॉल फेंकी जिस पर शंकर गुर्जर ने बाउंड्री पर चौके के साथ शौट लगाकर मेच का शुभारम्भ किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।