26वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन

0
202

हनुमानगढ़। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति की ओर से टाउन स्थित व्यापार मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित करवाई गई तीन दिवसीय 26वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष छात्रा) का समापन शुक्रवार को हुआ। तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को 17 व 19 वर्षीय टीमों के फाइनल मुकाबले हुए। 19 वर्षीय में गांव कोहला के महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय व 17 वर्षीय में गांव चक हीरासिंहवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम विजयी रही। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले अतिथियों ने मैच की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल व पूर्व चेयरमैन अमरसिंह राठौड़ थे। इस मौके पर व्यापार मण्डल शिक्षण समिति अध्यक्ष अशोक जिंदल, उपाध्यक्ष दुलीचंद, सचिव विजय बंसल, सह सचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष हरिकिशन खदरिया, पूर्व अध्यक्ष बालकिशन गोल्याण, प्रतियोगिता संयोजक अजय स्वामी, सचिव श्याम पांडे, विकास अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. नीलम गौड़, संजू गाडिया, किरण राठौड़ सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में 19 वर्ष वर्ग में 6 जबकि 17 वर्ष वर्ग में 8 टीमों सहित कुल 14 टीमों ने हिस्सा लिया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि काफी समय बाद कोरोना काल के बाद हैंडबॉल प्रतियोगिता देखकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से हमेशा खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। हारने वाली टीम को और अधिक मेहनत कर भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारी करनी चाहिए। विजेता टीम को राज्य स्तर पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन निरंतर जारी रख अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति बंसल की ओर से व्यापार मंडल शिक्षा समिति के आग्रह पर शैड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई। प्रतियोगिता संयोजक अजय स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित छात्रा खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इससे पहले इनका राज्य स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। वहां से टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रवाना होंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।