साइकिल क्लब के दो वर्ष पूर्ण होने पर निकाली पर्यावरण संरक्षण साइकिल यात्रा

494

-हनुमानगढ़ से धन्नासर के लिये साइकिल पर हुए रवाना, रविवार को पहुचेगे हनुमानगढ़
हनुमानगढ़। 
हनुमानगढ़ साइकलिंग क्लब के दो वर्ष पूर्ण होने पर क्लब के सदस्यों द्वारा पर्यावरण व स्वस्थ जीवन के संदेश के आह्वान के साथ हनुमानगढ़ से धन्नासर के लिये साइकिल पर रवाना हुए। उक्त यात्रा को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा, लॉयन्स क्लब के सचिव रामनिवास माण्डन, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, व्यापारी पवन सरावगी, हेमन्त, रोहित, महेन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। क्लब के सदस्य कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि उक्त साइकिल यात्रा में 12 सदस्य अलग अलग साइकिल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आमजन को अधिक से अधिक साईकिल चलाने के प्रेरित कर रहे है। उन्होने बताया कि वर्तमान में इंधन की खप्त भी अधिक है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम भी बढ़ते है जा रहे है साथ ही अनेकों बीमारियों से निजात का केवल एक मात्र उपाय है वह है साइकलिंग। उन्होने बताया कि साइकिल क्लब पिछले दो वर्ष से प्रत्येक रविवार को अलग अलग जगह जाकर आमजन को साइकिल चलाने के लिये प्रेरित कर रहा है। इस मौके पर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, अमित माहेश्वरी, तेज नारायण परिहार, मनोज सुथार, विजय ठकराल, निखिल, हिमांशु जोशी, इशु बत्तरा, अमन मदान यात्रा में साइकिल के माध्यम से धन्नासर के लिये रवाना हुआ। उक्त यात्रा रविवार को प्रातः हनुमानगढ़ वापसी पहुचेगे रात्रि विश्राम धन्नासार करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।