विधिक सहायता व साक्षरता शिविर का आयोजन

0
213
हनुमानगढ़। स्थानीय शहीद भगत सिंह विधि महाविद्यालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सहायता व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सीताराम टाक प्राचार्य एन एम लॉ पीजी कॉलेज, मुख्य वक्ता श्री भुवनेश शर्मा एडवोकेट, श्रीगंगानगर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य, शहीद भगत सिंह लॉ कॉलेज, हनुमानगढ़ ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सीताराम टाक ने बताया कि सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय दिलवाने में भारतीय संविधान के अनुछेद 21 में मुल अधिकार व अनुच्छेद 39 (क) में राज्य का कत्वर्य अधिरोपित किया गया है, साथ ही दण्ड प्रक्रिया व सिविल प्रक्रिया में निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधान शामिल है। एडवोकेट भुवनेश शर्मा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं लोक अदालत की संरचना, आवश्यकता व कार्यप्रणाली व उसके कतर्व्य पर प्रकाश डाला। जितेन्द्र खत्री व्याख्याता ने विधिक सहायता एवं विधिक साक्षरता के प्रावधानों के बारे में बताया साथ ही उन्होनें विधिक सहायता कलिनिक के योगदान को बताया। डॉ. सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य ने कल्याणकारी राज्य के रूप में राज्य की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं बताया कि विधिक सहायता सबको समान रूप से दी जानी चाहिए एवं न्याय को दिलवाने में समाज के प्रत्येक जागरूक व्यक्ति को योगदान करना चाहिए। तत्पश्चात् महाविद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः नवजोत कौर साहिल मिततल व तनवी को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रमुख वक्ता को समृति चिन्ह भेन्ट किए। इस अवसर पर पुनीत कौशिक, दीपक कुमार,  महावीर सिंह व कॉलेज के समस्त स्टाफ, समस्त विद्यार्थीगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।