युथ क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
202
हनुमानगढ़। युथ क्लब सोसायटी द्वारा जंक्शन अरोड़वंश धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय चिकित्सालय में रक्त की कमी को देखते हुए क्लब के सदस्यों द्वारा उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हनुमानगढ़ सहित आस पास के गांवों के युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। शिविर के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोषाधिकारी सुनील ढाका, सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, श्रीबालाजी रसोई के अध्यक्ष जगदीश राठी, यातायात थानाधिकारी अनिल चिन्दा, सहायक उपनिरिक्षक शम्भुदयाल स्वामी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चावला, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, समाजसेवी युधिष्ठर गक्खड़, बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र लेघा, बार संघ पूर्व उपाध्यक्ष गणेश गिल्होत्रा थे। रक्तदान महादान है इस पुण्य कार्य के लिए सुबह से ही युवाओं में उत्साह रहा। स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति युवाओं एवं महिलाओं ने भी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदान जहां महादान है, वहीं संवेदना के इस भाव से गंभीर मरीजों को नया जीवन मिलता है। इसलिए रक्तदान करते हुए सभी को प्रेरित किया जाना चाहिए। युथ क्लब के द्वारा अनेकों बार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रारंभ से ही युवाओं को इस अभियान में सफलता मिली है। उन्होने कहा कि एक रक्तदाता नियमित रक्तदान करके थैलेसीमिया व दुर्घटना ग्रस्त रोगियों की सहायता कर सकता है। कोई भी व्यक्ति नियमित रक्तदान करके बेसहारा व जरूरतमंद मरीजों की मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान और रक्तदाता का स्थान मां से बढ़ कर है। अतिथियों ने क्लब की ओर से संचालित सेवा कार्यों की प्रशंसा की व सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मनदीप सिंह, उपाध्यक्ष कमल शाक्य, सचिव सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष हरविन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उक्त शिविर को सफल बनाने में समस्त क्लब सदस्यों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।