आपसी सौहार्द, प्यार, मुहब्बत,भाईचारा का संदेश देता है जश्ने ईदमिलादुन्नबी

0
245

संवाददाता भीलवाड़ा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।हजरत निजामुद्दीन निजामी उर्फ धोलाई वाले बाबा के दरगाह पर चादर पेश कर चांद की 12 तारीख 12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर 12 किलो का लड्डू पेश किया और चादर शरीफ व अकीदत के फूल पेश किए।इस मौके पर मौलाना मोहम्मद उस्मान रिजवी ने तकरीर में बताया कि हमारे नबी का फरमान है सबसे नेक इंसान वही है, जिसमें मानवता होती है, हमारे नबी का फरमान है कि इल्म हासिल करो चाहे कोई भी परेशानी हो, हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा के मुताबिक,भूखे को खाना दो, बीमार की देखभाल करो, अगर कोई गलती से बंदी बनाया गया है तो उसे मुक्त करो, परेशानी में हर इंसान की मदद करो, गरीबों के लिए जकात निकालो और नशे से दूर रहो। पड़ोसी से अच्छा व्यवहार रखो यदि आपका पड़ोसी भूखा है तो आपको नींद कैसे आ सकती है। मोहम्मद साहब की शिक्षाएं आज के समय में प्रासंगिक है।वही इस मौके पर सदर हाजी मुंशी मोहम्मद मंसुरी,कमालुद्दीन रँगरेज,दरगाह कमेटी सदर शरीफ मोहम्मद मंसुरी,उम्मेद खान कायमखानी,असरफ अली बिसायती,अब्दुल सलाम रँगरेज,बाबू मेवाती,उस्मान गनी रँगरेज,मुबारिक हुसैन मंसुरी, बाबू शाह,रमजान अली,रफीक मोहम्मद मंसुरी,सरवर खान कायमखानी,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद साहिल,आरिफ मोहम्मद, अल्ताफ,नूर मोहम्मद,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,सहित आदि उपस्तिथ थे।और सभी कोरोना कोविड गाइड लाइन की पालना के साथ मनाया गया और जलसा नही निकाला गया।थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गुर्जर व मय पुलिस स्टाफ शांति व्यवस्था हेतु कस्बे में लगे रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।