राष्ट्रीय मोर्चा के आह्वान पर गांव मक्कासर में जलाया मोदी का दस सिर वाला पुतला

0
510
हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गांव मक्कासर में किसानों ने जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनेक-सिर वाला रावण जैसा पुतला जलाया जिसके अन्य चेहरों में गृह मंत्री अमित शाह, अंबानी, अंडानी और अन्य के फोटो भी लगे थे। किसानों ने पुतले पर हिंदी में मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी हूं, मैं किसान विरोधी हूं जैसी लाइनें भी लिखी थीं। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते हुए रोष मार्च निकाला। रोष मार्च कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य के खिलाफ नारे लगाते हुए गांव की दो नंबर गली मुख्य चौराहे पर पुतला दहन किया। मनीष मक्कासर ने कहा बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार की भावना को ध्यान में रखते हुए हमने भाजपा, आरएसएस, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य को बुराई के प्रतीक के रूप में उनका पुतला जलाया। केंद्र सरकार सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को भूल गई है और चुनिंदा व्यापारियों के हित में और किसानों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान के तहत यहां पुतला दहन किया गया। इस मौके पर एमपी स्याग, कृष्ण पंडित, रघुवीर जैलदार, प्रीतम सिंह, कारा सिंह, मोहन मिस्त्री, कृष्ण जमादार, दुलीचंद मुनीम, कृष्ण, श्रवण, जगदीश, जगसीर, गुमाना, कालु गोदारा, सुभाष ज्यानी, बबलू लम्बडदार, सहीराम नायक, जीतू वर्मा, बलराम नायब, राजू निक्का, मंगल, कालू, सुरजा शोरगर, संतलाल सहित अनेकों किसान व मजदूर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।