राजस्व दिवस का आयोजन, अनेकों राजस्व कर्मचारी हुए सम्मानित

0
419

हनुमानगढ़। राजस्व विभाग के कार्मिकों ने सदैव सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य परायणता एवं निष्ठा के साथ किया है। राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक सदैव विश्वास पर खरे उतरे है। ये बात जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को दूसरे राजस्व दिवस पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काश्तकारों सहित आमजन के प्रति संवेदनशील बनकर कर्तव्यपरायणता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मनाये जा रहे राजस्व दिवस का आयोजन प्रशंसनीय हैं इससे कार्मिकों का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने राजस्व कार्यों में ऑनलाइन प्रक्रिया के सरलीकरण को काश्तकार एवं आमजन के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे राजस्व प्रशासन सुदृढ़ हुआ हैं तथा का विश्वास एवं मनोबल के साथ पारदर्शिता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पटवारी तथा राजस्व विभाग के अन्य कार्मिक प्रशासन की है। चुनाव के दौरान भी राजस्व कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना भी इनके द्वारा बखूबी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय मे ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण इनके कार्यों में पारदर्शिता व सरलता आई है। साथ ही इनके द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया को भी बखूबी अपनाकर आमजन व काश्तकारों को राहत दी जा रही है। उन्होंने राजस्व कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये हर संभव प्रयास किये जाने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया व जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अशोक असीजा ने कहा कि प्रशासन में राजस्व कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस मौके पर जय कौशिक तहसीलदार भादरा, दाना राम मीणा नायब तहसीलदार, हनुमानगढ़ सुभाष चंद्र, अनिल सोनी, राजेंद्र वर्मा भूअभिलेख निरीक्षक, मोहनलाल पूनिया, पवन उप्पल पटवारी, विनोद मीणा कनिष्ठ सहायक, बलवंत सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जगदीश कुमार  वरिष्ठ सहायक आदि को सम्मानित किया। मंच संचालन राजेश शर्मा सहायक सदर कानूनगो हनुमानगढ़ ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।