30 दशक पुरानी मूर्तियों के सामने अष्टभुजाधारी माताजी की स्थापना

0
391

संवाददाता भीलवाड़ा। स्वर्णकार परिवार द्वारा 30 दशक पुरानी धनोप माता की प्रति छाया मूर्ति के सामने अष्ट भुजाधारी माता जी की मूर्ति की स्थापना विधिवत रूप से किया गया
जानकारी के अनुसार सांवरा मुरली स्वर्णकार सोनी ने बताया कि तहनाल गांव में लगभग 300 साल से खान्दला स्वर्णकार परिवार द्वारा धनोप माता की प्रति छाया मूर्ति की सेवा पूजा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है और हर नवरात्रि में धनोप माता के नीज स्थान में गर्भ ग्रह में विधिवत मूर्तियों को रखा जाता है और सप्तमी को वापिस धूमधाम से तहनाल गांव में स्थापित किया जाता है और स्वर्णकार समाज बिना भोजनपानी के उपवास करते हैं इस वर्ष नवरात्रि में नौ दिनों तक विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती एवं चंडी का अखंड पाठ किया गया एवं 9 दिनों तक हवन का कार्यक्रम चलता रहा एवं अष्टमी को गाजे-बाजे के साथ गुलाब की पंखुड़ी की बारिश में कलश यात्रा का आयोजन किया गया और नवमी को अलसुबह अष्ट भुजाधारी माता जी की मूर्ति की स्थापना विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों द्वारा परिपाटी अनुसार की गई एवं आसपास के गांव के श्रद्धालु और स्वर्णकार समाज को हवन एवं महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।