सालासर यात्रियों को बांटी मिनरल वाटर की बोतल व मास्क

0
213

– यातायात पुलिस के सहयोग से रात्रि में दुर्घटना बचाव के लिये यात्रियों के लगाए रिफ्लेक्टर, किया जागरूक
हनुमानगढ़। 
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सैन्ट्रल द्वारा रविवार को सालासर पैदल यात्रियों के पानी की बोतले, मास्क, टॉफी का वितरण किया गया साथ ही पैदल यात्रियों को रिफलेक्टर लगाकर रात्रि में होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिये जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात थानाप्रभारी अनिल चिन्दा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने की। प्रोजेक्ट चैयरमैन केशव शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब हनुमानगढ़ ने बताया कि क्लब समय समय पर समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी रहता है। वर्तमान में सालासर यात्रा के दौरान पैदल व दुपहिया वाहन पर जाने वाले यात्रियों की सेवार्थ क्लब द्वारा बिसलेरी पानी, कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क वितरित किये साथ ही यातायात पुलिस के सहयोग से पैदल व दुपहिया वाहन यात्रियों को रिफलेक्टर लगाकर रात्रि में होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिये जागरूक किया। क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि सालासर धाम की यात्रा के लिये यात्री भारी संख्या में रात्रि में भी सफर करते है जिसके कारण अंधेरे की वजह से बड़े वाहनों की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है। यात्रियों की सुरक्षा के लिये आज रिफ्लेक्टर लगाए गए जिससे कि वाहन चालकों को पता चल सके कि आगे पैदल यात्री या दुपहिया वाहनों पर यात्री जा रहे है। उन्होने बताया कि वाहनों की लाइट में रिफ्लेक्टर के चमकने पर वाहन चालकों को पैदल व दुपहिया वाहन यात्री की स्थिति का पता चल सकेगा। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष आशु गर्ग ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सुरेन्द्र सैनी, सुरेश गुप्ता, हेमन्त गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।