जरूरतमंदों को परोसी जाएगी इज्जत की रोटी

0
173

हनुमानगढ़। टाउन बस स्टेण्ड के सामने आपणी रसोई का शुभारम्भ नगरपरिषद की और से नवनिर्मित भवन में किया गया। नये भवन का शुभारम्भ पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पार्षद राजेन्द्र शर्मा गोनू, पार्षद लीलाधर पारीक, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू सैन, पार्षद शेरसिंह ढिल्लो, पूर्व सरपंच चेतराम खिचड़, प्रेम सेतिया, संतराम जिन्दल, प्रेम पारीक, नीरज सिंघल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया। ज्ञात रहे कि पूर्व में उक्त रसोई महावीर दल धर्मशाला में अस्थाई रूप से चल रही थी जिसके पश्चात नगरपरिषद द्वारा उक्त भवन का निर्माण किया है। वर्तमान में यह रसोई नये भवन में संचालित होगी। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने नये भवन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की इमारत आस पास के इलाके में कही नही है। उक्त भवन के निर्माण से बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों को नाम मात्र के शुल्क पर इज्जत की रोटी मिलेगी। सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि भवन को भव्य होटल का रूप दिया गया है। उक्त भवन की सीढ़ियों पर विशेष प्रकार का आकर्षित ग्रेनाइट लगाया गया है साथ ही रात्रि के समय में भवन जगमग हो इसके लिये विशेष प्रकार की लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। उन्होने बताया कि उक्त रसोई को चलाने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को दो व्यक्त का भोजन इज्जत के साथ परोसा जायेगा। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद के पास शहर के विकास के लिये धन की कही भी कमी नहीं है। शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिये नगरपरिषद निरंतर प्रयारत है। इस मौके पर नरेश गोयल, साहबराम वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, जीत सिंह व अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।