गांधी जी के जीवन के हर पहलू को जानना अपने जीवन में उतारना चाहिए संचेती

0
162

संवाददाता भीलवाड़ा- आसींद उपखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता सेनानी शकरदेव भारती विद्यालय में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति संयोजक प्रकाश चौधरी अध्यक्षता संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार सेन विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार संचेती रहे संयोजक चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने का निर्णय किया गया जिसको लेकर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न बाते सुनने को मिले जिन्हें जीवन में उतार सकें संस्था प्रधान सेन स्कूली बालक बालिकाओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र कुमार संचेती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी जी के जीवन के हर पहलू को जानना, मनन करना व अपने जीवन में अपनाना हर व्यक्ति का परम कृतव्य है। इस मौके पर बीएड छात्र अध्यापक टीकम चंद सोनी, राहुल शर्मा, मुकेश छिपा, नारायण लाल गुर्जर, सुशीला प्रजापत, उषा बेरवा, साहिबा शेख, संध्या तंवर, यास्मीन शेख, गायत्री गुर्जर, सीमा शेख सहित विद्यालय के अध्यापक ताहिरा बानू, सीमा वैष्णव, बरकतउल्ला, दिनेश सोनी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।