संवाददाता भीलवाड़ा। पंडेर पंचायत में चल रही कोरम के दौरान एक व्यक्ति गाली गलौज करते हुए आया और क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती का उलहाना देते हुए पंचायत में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
यह रिपोर्ट पंडेर सरपंच ममता जाट ने थाने में दर्ज कराई। पंचायत में तोड़फोड़ एवं महिलाओं के साथ किए अभद्र भाषा के इस्तेमाल की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए। पंचायत कोरम के मेंबर एवं सरपंच सचिव थाने में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। एएसआई रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सरपंच ममता जाट ने दिलीप शुक्ला निवासी पण्डेर के खिलाफ पंचायत में घुस कर मारपीट, गाली – गलौच करते हुए ग्राम पंचायत के सरकारी दस्तावेज को फाड कर राजकार्य व महिलालो की लज्जा भंग की रिपोर्ट दी है। वहीं दूसरी पक्ष की ओर से दिलीप शुक्ला ने सरपंच एवं वार्ड पंचों सहित अन्य लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने की भी रिपोर्ट दी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।