पत्रकारिता की आड़ में अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों पर होगी कार्यवाही, व्यापारी डरें नहीं, करें शिकायत: जाट

0
110

संवाददाता भीलवाड़ा। पत्रकारिता की आड़ में अवांछित गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्यवाही की जाकर उन्हें बहिष्कृत किया जाएगा। साथ ही ऐसे लोगों की शिकायत आने पर त्वरित गति से कार्यवाही हेतु एक 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया।
यह निर्णय रविवार को प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि शनिवार को ट्रांसपोर्ट मार्केट में हुई घटना के बाद पत्रकारों की साख पर उठ रही उंगलियों को देखते हुए रविवार को आपातकालीन बैठक में पत्रकारों ने एक राय से ऐसे तथाकथित पत्रकारों (लपका गिरोह) के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्णय लिया गया। इसके तहत यह भी तय किया गया कि ऐसे तथाकथित फर्जी लोगों के खिलाफ प्रेस क्लब पीड़ित के साथ स्वयं परिवादी बनकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा। अध्यक्ष सुखपाल जाट ने इस मौके पर सभी से एकजुट होकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही में तत्पतरता दिखाते हुए उनका बहिष्कार करने की बात कही। जाट ने भीलवाड़ा के व्यापारियों व आम जन से अपील की है कि वो ऐसे फर्जी लोगों से नहीं डरें और उनके खिलाफ डटकर सामने आए और प्रेस क्लब को उनकी कारगुजारी के बारे में अवगत कराएं ताकि व्यापारी निडर होकर कार्य कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि प्रेस क्लब कतई ऐसे तथाकथित पत्रकारों के साथ नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।