महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मनाई

0
192

संवाददाता भीलवाड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष के उपलक्ष में आज राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय तहनाल महलों के चौक से उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह रैली शहर के मुख्य बाजार से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा पहुंची। रैली में शाहपुरा शहर के13 राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने विभिन्न बैनर और तख्तियां लेकर भाग लिया। रा उ मा वि शाहपुरा में एक भव्य गांधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन उपखंड अधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह I.A.S ने मां सरस्वती , लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनी की बहुत तारीफ की आगंतुक अतिथियों ने भी प्रदर्शनी को बहुत सराहा इस अवसर पर शांति समिति के राजेश चौधरी, अविनाश शर्मा,सीबी ईओ डॉ महावीर कुमार शर्मा ,एसीबी ई ओ द्वारका प्रसाद पारीक प्रधानाचार्य कमलेश कुमार मीणा उप प्रधानाचार्य अनिल बघेरवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता धोबी प्राध्यापक पवन कुमार जैन ममता राजावत सोहन सिंह राणावत राजीव कुमार सुवालका , सरिता जैन ,इंदिरा जैन राजश्री फतेहपुरिया सुनील सुखवाल सुनील शर्मा राजेंद्र डांगी एवं अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।कार्यक्रम प्रभारी अनिल बघेरवाल ने सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। रैली के अन्त में विद्यार्थियों को रामेश्वर लाल द्वारा अल्पाहार दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।