नहर में डाले जा रहे गंदे पानी को रुकवाने व अतिक्रमण हटवाने की मांग 

0
147
सीडीआर नहर के कृषको ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़।सीडीआर नहर में गन्दा पानी डालने से रोकने व नहर पर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर गुरुवार सम्बन्धितल क्षेत्र के काश्तकारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सीडीआर में ग्रामपंचायत सुरेवाला व कुछ ढाणियों का गंदा पानी डाला जा रहा है जिससे बीमारिया फैलने की आशंका बनी हुई है।प्रतिनिधि मंडल में शामिल रामप्रताप भाटीवाल ने बताया कि सीडीआर नहर के अंतिम छोर पर निवास होने के चलते हमे दूषित जल से होने वाली बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।रामप्रताप भाटीवाल ने बताया कि इस सम्बंध में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप ग्राम पंचायत नाईवाला व सुरेवाला के सरपंच को नहर में गन्दा पानी न डालने के लिए पाबन्द करने की मांग की गई थी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई।उन्होंने बताया कि नहर की बाउंड्री पर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर अवैध रूप से ढाणीया बना रखी है उक्त अतिक्रमण सिंचाई विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से हुआ है क्योंकि इस सम्बंध में भी अधिशाषी अभियंता को पूर्व में अवगत करवाया गया था।उन्होंने बताया कि नहर में गंदगी डालने के कारण टेल के अंतिम छोर तक पूरा पानी भी नही पहुंच पा रहा है।ज्ञापन में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता को नहर में डाले जा रहे गंदे पानी को रुकवाने व नहर की बाउंड्री में किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए पाबन्द करने की मांग की गई है।प्रतिनिधि मंडल में विनोद कुमार,लालचंद,कमलजीत सिंह,सत्यपाल,पुरषोतम,साहबराम,इंद्रपाल,मैनपाल,सादुल सिंह,बृजलाल,देवदत्त आदि कृषक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।