जब पाप बढ़ता है तो भगवान लेते हैं अवतार – ब्रह्मचारी श्री हरिदास जी महाराज

0
396

हनुमानगढ़। श्रीराम प्रभात फेरी हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा शहर की सुखस्मृद्धि व खुशहाली की कामना को जंक्शन चन्द्रशेखर आजाद वाटिका में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा का वाचन करते हुए ब्रह्मचारी श्री हरिदास जी महाराज ऋषिकेश ने कहा कि भगवान शिव ने सुखदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है। कर्मों का सार बताते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे और बुरे कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी, जल, सूर्य, आकाश, चंद्र सब एक है। चाहे कोई किसी भी धर्म को मानता हो, लेकिन वह इनके नाम और इनके गुणों को नहीं बदल सकता। इसी तरह से भगवान और धर्म भी एक है। उन्होने बताया कि गरीब को किसी आयोजन पर दिए गए निमंत्रण का पराए ही नहीं, अपने भी उपहास उड़ाते हैं। उसी प्रकार नरसी जी की पुत्री नानी बाई के ससुरालीजन उनका उपहास उड़ाने के उद्देश्य से नरसी के यहां मायरा(भात) मांगने अपने बंधु-बांधवों के साथ कुमकुम पत्रिका लेकर पहुंचे। इस दौरान नरसी को उनकी पुत्री के विवाह का निमंत्रण देते हैं, लेकिन नरसी भगत जैसे सज्जन इस परिहास को उपहास मानते हैं। उस पत्रिका को अपने ईष्ट भगवान कृष्ण के चरणों में रख देते हैं और भगवान से प्रति उत्तर में उनके मंगल की कामना करते हैं। भगवान ने भी जब देखा कि नरसी के यहां उनकी आव भगत की कोई व्यवस्था नहीं है, तो भगवान छप्पन भोग के साथ नरसी के यहां पहुंच जाते हैं। सभी भगवान ब्रह्माजी, इंद्र देवता, लक्ष्मीजी आदि उनकी जमकर खातिरदारी करते हैं। नरसी भात की कथा सुनने के लिए आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजक श्री राम प्रभात फेरी मंडल के सदस्यों ने बताया कि शहर की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन में ऋषिकेश से ब्रह्मचारी श्री हरिदास जी महाराज कथा का वाचन करेगे। कथा के दौरान दोपहर 2ः30 बजे से 3 बजे तक भजन कीर्तन व 3 से सायं 6 बजे तक कथा का आयोजन कयिा जायेगा। उक्त आयोजन में विशेष बात यह है कि उक्त आयोजन में व्यास पीठ पर किसी प्रकार की भेंट या चढावा नही चढ़ेगा व संतों के चरण छुना भी व्रजित है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।