वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन, महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी

0
182
हनुमानगढ़। राजीविका ब्लॉक कार्यालय भादरा में बुधवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समुहों की लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया। वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता डीके शर्मा ने डिजीटल बैंकिंग, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिये विस्तार से जानकारी दी।  जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजकुमार ने महिलाओं के लिये राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उक्त योजनाओं में विशेष रूप से इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में सदस्यों को जानकारी दी एवं उक्त योजनाओं का लाभ उठाने के लिये महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक भादरा, राजीविका कोऑर्डिनेटर संतोष शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के संबंधी आ रही समस्याओं से जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को अवगत करवाया। लीड़ बैक कार्यालय के हनुमान राम ने आये हुए अतिथियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।