वुशू के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत व छह कांस्य पदक जीते

330
हनुमानगढ़। राजस्थान वुशू संघ एवं जोधपुर वुशू संघ के तत्वाधान में 23 से 26 सितंबर तक ओसियां (जोधपुर) में आयोजित 15 वी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वुशू प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले के 8 खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बुधवार को सभी विजेता खिलाड़ियों का जंक्शन रोटरी क्लब भवन में अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्षद तरुण विजय, अतिविशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, रोटरी क्लब के सचिव बलविंदर सिंह, जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सुधीर कासनिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वुशू संघ हनुमानगढ़ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने की। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक रजत एवं छह कांस्य पदक जीतकर हनुमानगढ़ को गौरवान्वित किया है। जिसमें रूपेश कड़वासरा ने स्वर्ण पदक, प्रभा कंवर ने रजत तथा अर्शप्रीत कौर, काजल, राकेश कलानियां, गुरजोत सिंह, हर्षवर्धन भादू, प्रवेश कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हनुमानगढ़ में वुशू को पहचान देने वाले कोच शंकर सिंह नरुका व हेमंत गोयल के संघर्ष व मेहनत की बदौलत ही आज हनुमानगढ़ के खिलाड़ी राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में प्रतिभाओ की कमी नही है बस आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जो हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब बखूबी कर रहा है। समस्त अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। उक्त विजेता खिलाड़ी 20 से 25 अक्टूबर तक लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। कार्यक्रम के अंत मे हेमंत गोयल ने मंच संचालन करते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पंडित जसवीर शर्मा, राजीव चौधरी, अनिल चाहर, टिनम सहारण, निखिल असीजा, विक्रम सिंह, राजकुमार स्वामी, अश्वनी पारीक, अनिल भादू, सुनील कमरा, ओम सैन, पदम सिंह, आलोक कड़वा, संदीप सिंह, गुरप्रीत सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।