श्रीमद्भागवत कथा का आगाज, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

0
216

हनुमानगढ़। टाउन के सूर्य नगर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तहत आज कलश यात्रा का निकाली गई, कलश यात्रा हनुमानगढ़ टाउन की नई आबादी के माई जी के मंदिर से आरंभ होकर शहर की नई आबादी की गलियों में होते हुए सूर्य नगर स्थित कथा स्थल पर पहुंची । श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान जगदीश जी व उसकी धर्मपत्नी ने श्रीमद् भागवत कथा व कलश सिर पर धारण कर कलश यात्रा के आगे आगे चले ।  251 कलशो के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई । महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई मुख्य  मार्गाे से निकली, श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया । आयोजन समिति के सदस्य देवेंद्र पारीक ने बताया यह कथा 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रोजाना शाम को 3.00 बजे से 6.00 बजे तक होगी । इस कथा का वाचक संत गोविंद दास जी महाराज अपने मुखारविंद से करेंगे, उन्होंने बताया संत गोविंद राम जी धर्म के प्रति, गोरक्षा के प्रति व युवाओं में फेलते नशे के खिलाफ जागरूक करने का बीड़ा उठा रखा है । आज इस कार्यक्रम में सहयोग कर रहे पार्षद मंजू ढाका, सुनील ढाका, विकास, बृजलाल, अमन वर्मा, रमेश पारीक, सोहन लाल डाल, रामकुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा । कथा में सभी रामनवमी उत्सव कमेटी, अपनो संघ के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नत्थू राम सियाग, कृष्ण ढाका, राधे राम सुथार, पतराम भाम्‍भू, रामेश्वर सुथार, महेश वर्मा का विशेष सहयोग है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।