हनुमानगढ़। राज्य सरकार के 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने हेतु नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पूर्व तैयारियाँ शुरू की जा चुकी हैं। प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों हेतु प्री.शिविर शुक्रवार से शुरू किए जा चुके हैं। इसके लिए आज नई आबादी पंचायती धर्मशाला हनुमानगढ़ टाउन में वार्ड 27 से 34 के लियें शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन को अधिकतम संभव कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए तैयार किया गया। पूर्व तैयारी शिविर के अन्तर्गत एक्सईएन सुभाष बंसल, उप सभापति महोदय अनिल खीचड़ अन्य पार्षद गण ने 17 जून 1999 से पूर्व ध्पश्चात कृषि भूमि पर बसी हुई अनाधिकृत कॉलोनियों का स्व.प्रेरणा से 90बीध्90ए नियमन की कार्यवाही, ले.आउट प्लान अनुमोदन की कार्यवाही वर्ष 2012 एवं इसके पश्चात भूखण्ड़धारियों को पट्टे जारी किये गये है तथा उक्त नियमन की गई कॉलोनियों में जिन भूखण्ड़धारियों ने पट्टे प्राप्त नहीं किए हैं ऐसे भूखण्ड़धारियों को पट्टे जारी करने हेतु पूर्व तैयारी जैसे. आवेदन, राशि जमा करवाना,शहरी ऑनलाईन नागरिक सेवाएं इत्यादि कार्य सम्पादन हेतु जागरूक किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।