एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण आयोजित

0
356

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के उपतहसील ढीकोला ग्राम भीमनगर में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय महिला कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व रिटायर्ड सहायक कृषि अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने कृषकों को उन्नत कृषि व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी एवं कृषि पर्यवेक्षक रामधन तेली ने कृषि विभाग की समस्त योजना की जानकारी दी और और होने वाले लाभ बताए गए जैसे ताराबंदी फार्म पॉन्ड बूंद बूंद सिंचाई मिट्टी की जांच बिजली की बचत के लिए सोलर पैनल के बारे में एवं कीटनाशक दवाइयों के बारे आदि समस्याओं एवं लाभों के बारे में बताया गया।स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक शिवराज जाट ने किसानों को जैविक खेती एवं कृषि में हो रहे नवाचार के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में वार्ड पंच अलोल धन्ना मीणा,जीएसएस व्यवस्थापक लक्ष्मण खारोल, पूर्व सरपंच नारायण जाट, महादेव जाट, मुकेश मीणा, रामधन जाट,जीता मीणा, छोटू बेरवा आदि कृषक मीटिंग में उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।