श्री बाड़ी माता के प्रांगण में 81 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

0
296

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री बाड़ी माता की असीम कृपा से गुरुदेव चुन्नीलाल टाक एवं, सुरेंद्र पांडेया सोनू की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ रक्तदान शिविर में 81यूनिट रक्त एकत्रित हुआ शिविर में प्रथम रक्तदाता अंकुश जैन व सुधीर प्रजापत रहे दीप प्रज्वलन के साथ रक्तदान शिविर का प्रारंभ हुआ रक्तवीरों का तिलक लगाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया शिविर में 9 महिलाएं एवं 72 पुरुषों ने रक्तदान किया कुल 81 यूनिट रक्तदान हुआ शिविर में जेएलएन अजमेर, जनाना अजमेर टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया धर्मी चंद व्यास सुरेश प्रजापत बलवीर मेवाड़ा ने रक्त वीरों का हौसला बढ़ाया कृष्णा टाक ने उद्बोधन देते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है समय-समय पर रक्त दान देना चाहिए बाड़ी माता भक्त मंडली एवं बंटी पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।वार्ड पंच सुरेश प्रजापति ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति में खून आपूर्ति के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए जिसे कि जरूरतमंदों की मदद मिले सके इस मौके पर,कृष्णा सिंह प्रधान, हुरडा भामाशाह सुनील कावड़िया, किशोर राजपाल, महावीर सोनी, संपत व्यास, ओमप्रकाश जेदिया ,अशोक साहू सरपंच सथाना ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह से मुकेश पुरी, मुकेश सेन ,रामगोपाल रामदेव पांडेय ,प्रहलाद पंड्या, शिव दयाल पांडेय, ओम प्रकाश पंड्या बंटी पंड्या, राम चंद्र व्यास पूर्व सरपंच सुरेश प्रजापत,धर्मी चंद व्यास, समाजसेवी मुकेश जोशी, बाड़ी सरपंच रामेश्वर माली, उपसरपंच उदय लाल गुर्जर,अविनाश कल्याण मल जाट, मुकेश ज्योति,नारायण सिंह राठौड़,जगदीश तिवारी, पदम, मनोज,जसराज जाट ,महेश टाक श्रवण टाक,अध्यापक लोसल, रामस्वरूप मेवाड़ा सन्देश मेवाड़ा, प्रहलाद शर्मा पूर्व प्रधान संदेश मेवाड़ा कई रक्त वीरों ने रक्तदान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।