ढीकोला गांव के शिव माली का नाम एक बार फिर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ( लन्दन ) में दर्ज

0
507

संवाददाता भीलवाड़ा। इंदौर की इंटरनेशनल आर्टिस्ट शिखा शर्मा व उनकी टीम ने मिलकर विश्व की सबसे बड़ी 3डी रंगोली बनाई , उस टीम में शाहपुरा तहसील के कुछ दुरी पर 15 किलो मीटर ढीकोला गांव के श्री भैरूलाल माली के बेटे शिव माली भी शामिल थे ,रंगोली इंदौर के M.B. खालसा कॉलोज में बनाई गयी ,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्री नरेंद्र मोदी जी व उनकी माता जी की रंगोली बनाई , इस रंगोली में नरेंद्र मोदी जी की माता जी मोदी जी को लड्डू खिलाते हुए नज़र आ रही हे , रंगोली का साइज़ 7100 स्क्वेयर फ़ीट की हे, इस रंगोली को बनाने में शिखा शर्मा व उनकी 21 सदस्यों की टीम में अमरजीत भाटी,शिव माली,अभिषेक मौर्य,रूपम मालवीया,सूरज कोगे ,रूद्र शर्मा,तनिष्क शर्मा,साक्षी कुमायूँ,वैष्णवी पाटिल,अयुरी ठाकुर,पलक मोदी ,वेदिका सागरे,सलोनी गोस्वामी,अर्पिता राजपूत,उन्नति साहू,आरती पगारे,गौरी ठाकुर,राधिका पलासिया ,सानिया शर्मा,मोहिनी वर्मा शामिल हे , जिन्हें रंगोली बनाने में दिन रात लगातार 36 घंटे का समय लगा जिसमें लगभग 1960 किलो रंगोली कलर का उपयोग हुआ इस रंगोली को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मोदी जी को जन्मदिन पर प्रथम और सबसे बड़ा उपहार व् बधाई इंदौर की शिखा शर्मा उनकी टीम और नमो नमो शंकरा संस्था की ओर से प्राप्त हो साथ ही सूर्य उदय होते ही 710 दीप प्रज्वलित कर लंबी आयु की कामना की गयी , शिव माली ने पहला वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड 1 मार्च 2020 को बनाया था उस पेंटिंग को 6000 पुरानी जीन्स से इंदौर के प्रसिद्ध राजवाड़े की पेंटिंग बनाई थी , और अब की बार सबसे बड़ी विश्व की श्री प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 3डी रंगोली बनाकर 17 सितम्बर 2021 को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड ( लन्दन ) में शिव माली का नाम दर्ज हुआ हे , लगातार शिव कुछ नया प्रयास करते रहते हे शिव माली के नाम के साथ साथ माता पिता व पुरे परिवार और गांव ढीकोला का नाम रोशन कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।