संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के अंतर्गत जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ भीलवाड़ा के द्वारा ईरास दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इसमें पशुपालकों को पशुओं की बीमारी के लिए गोमिक्स गोविड (मिनरल मिक्चर) पेट के कीड़े मारने की दवा एवं अन्य बीमारियों के लिए आवश्यक दवाई दी गई । जिसमें समिति के सभी पशुपालक समिति कार्यालय पर आकर दवाई ली । सचिव नन्दराम चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा डेयरी के डॉक्टर सुभाष फगेरिया और डॉक्टर लविश सोडाणी के द्वारा 60 से अधिक पशुपालक और 200 से अधिक पशुओं को लाभान्वित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।