पीईईओ तहनाल की बैठक संपन्न

0
134

संवाददाता भीलवाड़ा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी उषा कच्छावा की अध्यक्षता में तहनाल क्षेत्र के समस्त संस्था प्रधानों की बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल में संपन्न हुई । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कच्छावा ने कहा कि क्षेत्र के सभी संस्था प्रधान अपने विद्यालय में नामांकन वृद्धि की ओर विशेष ध्यान दे । विभाग द्वारा हमें जो कार्य सौपें गए हैं उन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि व्हाट्सएप क्यूज, स्माइल प्रोग्राम, ई कंटेंट बच्चों तक पहुंचे और बच्चे उस कार्य को निश्चित समयावधि में पूर्ण करें इसकी मॉनिटरिंग बराबर होनी चाहिए । छात्रवृत्ति सभी को प्राप्त हो ऐसा शत प्रतिशत प्रयास हमें करना चाहिए । फिट इंडिया मूवमेंट, किचन गार्डन, शाला दर्पण अपडेशन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश भर में आयोजित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में हमारे विद्यालय में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए । सह प्रभारी शांति प्रकाश घूसर ने कहा कि पुरानी सामग्री के निस्तारण की सूचियां बना करके पुराने सामान का निस्तारण करवाया जा सकता है । 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान में अपने विद्यालय से संबंधित समस्याओं को रेखांकित करते हुए प्रार्थना पत्र तैयार करना है जिससे कि हमारी समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जा सके । बैठक में क्षेत्र के सभी संस्था प्रधान मुकेश कुमावत, शंकर लाल जाट, महेश शर्मा, हंसराज झाला, विनय चौधरी, निर्मला व्यास, इस्माइल खान कायमखानी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।