प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत थैलो का वितरण किया।

0
206

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुभाष बहेडिया के नेतृत्व में शाहपुरा क्षेत्र की राशन को ले जाने के लिए खाली थैलो का वितरण किया । पार्षद स्वराज सिह ने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई जा रही है इसके तहत वार्ड में थैलो का वितरण किया। आमजन को कहा गया मोदी का संकल्प है कि हर परिवार सशक्त हो संम्पन हो और संकट के समय मे भी निश्चित हो।भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सांसद सुभाष बहेडिया की ओर से थैलो का सांकेतिक रूप से वितरण होगा।कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री तारा चाष्टा,एससी मोर्चा जिलामहामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर,राशन डीलर प्रमोद छिपा ,वरिष्ठ नेता विमल झवर जोगेंद्र सिह,पार्षद स्वराज सिह,एससी मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य नटवर सोलंकी,युवा नेता प्रवीण सोनी सहित आमजन भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।