निर्माण  सामग्री आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत वार निविदा कार्यवाही पूर्ण करवाने की मांग

0
214
टिब्बी सरपंच यूनियन ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़।ग्राम पंचायत वार निविदा कार्यवाही पूर्ण करवाने की मांग को लेकर मंगलवार पंचायत समिति टिब्बी की सरपंच यूनियन द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सरपंच यूनियन अध्यक्ष दीक्षा सुधीर गोदारा ने बताया कि पूर्व में टिब्बी पंचायत समिति विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माण सामग्री आपूर्ती हेतु पंचायत समिति स्तर से समस्त ग्राम पंचायतों की एकल निविदा की कार्यवाही की गयी थी। पंचायत समिति स्तर पर प्राप्त निविदाओं पर कार्यवाही करते हुए तकनीकी बिड के साथ वित्तीय बिड एक ही लिफाफे में होने के कारण खोलने पर तकनीकी बिड के साथ ही वित्तीय बिड खुल जाने के कारण उक्त निविदा प्रक्रिया दुषित हो गयी। निविदा प्रक्रिया दुषित होने के कारण ग्राम पंचायत की निविद प्रक्रिया हेतु गठित कमेटी द्वारा उक्त प्रकिर्या को अस्वीकार करते हुए हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया गया।उन्होंने बताया कि इसी दौरान टिब्बी पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता व सहायक लेखाधिकारी का स्थानान्तरण हो जाने के कारण उक्त निविदा प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाकर निविदा स्वीकृत करने एवं कार्यादेश जारी करने की कार्यवाही भी नहीं की जा सकी।उन्होंने बताया कि सरपंच एसोसिएशन द्वारा उक्त निविदा प्रक्रिया पर आपत्ति प्रस्तुत करने पर विकास अधिकारी टिब्बी द्वारा उक्त निविदा प्रक्रिया को निरस्त करते हुए विभागीय निर्देशानुसार एवं नियमानुसार ग्राम पंचायतवार निविदाएँ आमंत्रित करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी जिससे पंचायत समिति टिब्बी के सभी संरपच सन्तुष्ट है।उन्होंने बताया कि निजी स्वार्थ के चलते कुछ फर्मों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत प्रस्तुत करने पर  जिला कोषाधिकारी हनुमानगढ की अध्यक्षता में प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। दीक्षा सुधीर गोदारा ने बताया कि उक्त  फर्मा द्वारा निजी स्वार्थ एवं पंचायतो में संविदा फर्मो को ही टेन्डर देने के लिए उक्त  शिकायत की गयी है।ज्ञापन में निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए की गई शिकायतों को खारिज करते हुए ग्राम पंचायत वार निविदा जारी करने की कार्यवाही पूर्ण करवाने की मांग की गयीं है।प्रतिनिधि मंडल में सरपंच नरेंद्र कुमार,इमरान खान,कलावती,जिला परिषद सदस्य मोहम्मद हुसैन खोखर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।