संवाददाता भीलवाड़ा। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने उपखंड अधिकारी श्वेता सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया कि शाहपुरा में पिछले 5 महीने से लगभग 100 से ज्यादा गरीब परिवारों को राशन सामग्री का लाभ नहीं मिल रहा है। जिन लोगों को राशन का लाभ बंद हुआ है उनमें अधिकतर बी पी एल या बहुत ही गरीब परिवारों की श्रेणी में शामिल है ऐसे में उन परिवारों की आर्थिक स्थिति कोरोना काल के कारण खराब तो है ही साथ ही राशन सामग्री के बंद होने से उन पर दोहरी मार का असर हुआ है। अब उन परिवारों के भूखे मरने की परिस्थिति आ गई हैं। राशन से वंचित परिवारजन द्वारा सरकारी विभागों के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके है। एचडी पर विधानसभा अध्यक्ष नफीस सिलावट ने जरूरतमंद परिवारों को अतिशीघ्र राशन सामग्री चालू करवाने की मांग की । उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा जल्द ही इस समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी उस्मान सिलावट, विधानसभा अध्यक्ष नफीस सिलावट, महासचिव सिराजुद्दीन, उपाध्यक्ष ताजुदीन उस्ता, नसीब गौरी मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।