आरएमएल में छूट देने की मांग को लेकर अनुघाधारी ठेकेदारों का धरना दूसरे चौथे दिन भी जारी

0
202
सोमवार से जीरो बिलिंग के साथ आमरण अनशन ओर बैठने की चेतावनी
हनुमानगढ़। आबकारी विभाग की दोगली नीति के विरोध में  अनुघाधारीयो शराब व्यवसाईयो द्वारा संगरिया रोड पर स्थित शराब गोदाम के समक्ष शुरू किया गया अनिश्चित कालीन धरना रविवार चौथे  दिन भी जारी रहा। धरनार्थी अनुघाधारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि आबकारी विभाग की नीतियां हमे बर्बाद कर देंगी यदि उक्त नीतियों का पालन करते हुए हमने ठेको का संचालन किया तो हम ओर हमारा परिवार सड़को पर आ जायेगा।प्रदीप तिवाडी ने बताया कि वर्तमान सत्र में मात्र चार माह में ही पूरे प्रदेश के अनुघाधारी आर्थिक संकट से गुजर रहे है क्योंकि आरएमएल की बिक्री न होने से आरएमएल का स्टॉक बढ़ता जा रहा है हालात यह है कि मासिक गारन्टी भरने के लिए हमे मशक्कत करनी पड़ रही है यदि हालात में सुधार नही हुए तो दुकानों का संचालन करना तो दूर घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा।पप्पू सिंह गिल व राजेन्द्र खत्री ने बताया कि दो दिवस पूर्व आबकारी आयुक्त द्वारा आरएमएल में कई गयी 15 प्रतिशत कटौती से अनुघाधारियों को कोई राहत नही मिलने वाली।उन्होंने उक्त आदेश को लॉलीपॉप बताते हुए कहा कि सरकार की हठधर्मिता की प्रदेश के समस्त अनुघाधारियों में आक्रोश है ।उन्होंने बताया कि सोमवार से  समस्त अनुघाधारी जीरो बिलिंग पर कार्य करेंगे और आमरण अनशन पर बैठ सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।इस दौरान राजेन्द्र चौधरी,प्रदीप तिवाड़ी, राजेन्द्रनाथ खत्री,पप्पू गिल, कुलदीप बराड़, राकेश निवाद,प्रेम सिंह, सुमेर सिंह,कुलवंत सिंह,सतपाल शर्मा,विनोद आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।