नशा व वैश्यावृत्ति के विरूद्ध वार्डवासियों ने चलाया जनअभियान, निकाली रैली

318

हनुमानगढ़। टाउन की नगर सुधार समिति वार्ड न.28 के द्वारा नशा व वेश्यावृत्ति के खिलाफ जन अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत वार्ड नंबर 28 के एफसीआई गोदाम के पास गत रात्रि वार्ड की बैठक हुई । बैठक में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहर में फेल रहे नशा व वेश्यावृत्ति अपनी चरम सीमा पर है । कच्ची उम्र के बच्चे इस दल दल में फंसते जा रहे है व परिवार बर्बाद हो रहे व खत्म हो रहा है । इसके खिलाफ नगर सुधार समिति ने अभियान चलाया हुआ है । इससे पूर्व भी नगर सुधार समिति ने कैंडल मार्च व अन्य वार्ड में सभाएं करके लोगों को जागृत किया था । गत रात्रि को विशाल रैली निकाली व सभा की । सभा मे वक्ताओं ने कहां कि वार्ड को नशा मुक्त में वेश्यावृत्ति मुक्त करना है जिसमें सभी वार्ड वासियों का सहयोग आवश्यक है । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी नशा बेचने वालों के साथ मिला हुआ है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही, नगर सुधार समिति जिला प्रशासन को चेतावनी देती है कि नशा व वेश्यावृत्ति के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा वार्ड वासी आंदोलन तेज कर हनुमानगढ़ टाउन पुलिस थाना का घेराव व अन्य कदम उठाएगी जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी । इस मौके पर सुखदेव सिंह, अरविन्द, बजरंग राजपुरोहित, शेरखान, झालाराम, दयाल सिंह, भावना देवी, पुजा कुमारी, जमीला बेगम, राजवीर सिंह व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।