घायलों की मदद करने वालों को दिल्‍ली सरकार देगी 2000 रूपये का इनाम

0
390

दिल्ली सरकार ने सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वालों के लिए एक खास योजना की शुरूवात की।  दरअसल, सरकार उन लोगों को 2000 रुपए की राशि इनाम में देगी जो सड़क हादसों में घायलों की मदद करेंगे और उन्हें अस्पताल ले जाएंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस योजना के जरिए लोगों में घायलों की मदद करने को लेकर प्रोत्साहन मिलेगा। 2000 रुपए के साथ ही संबंधित अस्पताल से एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। यह योजना ऐसी परिस्थितियों में काफी मददगार साबित हो सकती है क्योंकि सड़क दुर्घटना होने पर घायल को अस्पताल ले जाने की जगह अधिकतर लोग दर्शक बने रहते थे। मगर अब 2000 रुपए के पुरस्कार से लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।

एक सर्वे के मुताबिक पिछले साल दिल्ली में लगभग 8500 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए और इसमें से 1,600 की मौत हुई। इसमें से कई ने अस्पताल समय से न पहुंचने के कारण दम तोड़ दिया। कई लोग घायलों की इसलिए भी मदद नहीं करते हैं कि उन्हें पुलिस व प्रशासन द्वारा फंसा देने का डर रहता है। अब उन्हें इनाम भी मिलेगा और सम्मान भी।