बछ बारस पर की गौमाता की पूजा

0
341

संवाददाता भीलवाड़ा। हर साल जन्माष्टमी के 4 दिन बाद भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को बछ बारस का पर्व मनाया जाता है. बछ बारस पर्व के दौरान गाय और बछड़े की पूजा की जाती है। क्षेत्र के चमना बावड़ी सादर बाज़ार स्तिथि मथुराधिश जी के मंदिर के पास महिलाओं ने गौमाता की पूजा कर खुशहाली कि कामना कि। इस दौरान कहानी का पाठ भंवरी देवी चंदेल ने पढ़ा या । निर्मला निर्वाण, गीता सोनगरा, धर्मावती सोनगरा, प्रेमलता चंदेल, गुड्डी पंवार, गीता चंदेल, आदि महिलाओं ने पूजा अर्चना कर खुशहाली मांगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।