हनुमानगढ़। टाउन रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित वार्ड नम्बर 34 व 35 के वार्डवासियों ने रेल प्रबंधक बीकानेर मण्डल के नाम जीआरपी थाना व आरपीएफ थाना प्रभारियों को स्टेशन में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोकथाम व आवासीय मकानों के रेलवे ट्रैक के खुले मकानों के गेट बंद करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए मोहल्लेवासियों ने बताया कि टाउन वार्ड नं. 34 व 35. रेल्वे लाईन आउटर सिगनल के पास हनुमानगढ़ टाउन में स्थित है। रेल्वे स्टेशन वार्ड न. 34.35 टिब्बी रोड़ पर लॉकडाउन व गाडिया बंद के दौरान उक्त रेल्वे स्टेशन पर असमाजिक तत्वों की गतिविधिया का मुख्य केन्द्र बन गया है। स्टेशन व स्टेशन के आसपास तक्त असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हर समय लगा रहता है। अब गाडियों का संचालन होने से उक्त असामाजिक तत्वों द्वारा रेल्वे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों व रेल्वे लाईन के क्षेत्र में आने वाले लोगों के साथ लूटपाट समान मोबाईल, रुपये, बैग चोरी की घटनाये बढ गई है। जिससे हर वर्ग त्रस्त हो रहा है। वार्ड के रेल्वे लाईन के नजदीक रहने वालों ने अपने घरों के दरवाजे रेलवे लाइन की तरफ खोल लिये है जिससे उक्त परिवारों की जान का खतरा भी है और रेल्वे लाईन के पास कुछ उपद्रवी नशेड़ी गरीब परिवारों के मकान भी है जो कि स्टेशन पर रेल आने के दौरान यात्री की सामान को चोरी कर अपने घरों में घुस जाते है और पकड़ में नहीं आते है। मौहल्लावासियों ने मांग कि है कि रेल्वे स्टेशन व रेल्वे लाइनो पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये जीआरपी, आरपीएफ के जवानों की स्थाई नियुक्ति उक्त स्टेशन पर करवाकर असामाजिक तत्वों से सुरक्षा व्यवस्था की जाये। इस मौके पर रघुवीर वर्मा, जितेन्द्र कुमार, बसंत वर्मा, सुखदेव सिंह, चरणदास, अरविन्द मुंशी साहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।